बड़े उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 205, निफ्टी पहुंची 49.50 अंकों के पार

खबरें अभी तक। एशियाई और अमेरिकी बाजार में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले है। शुरुआत में कारोबार में सेंसेक्‍स 205.27 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,919 के स्‍तर पर कारोबार जारी था तो वहीं निफ्टी में भी 49.50 अंकों की भारी तेजी के साथ देखी गई। वहीं यह 11,972.30 के स्‍तर पर कारोबार हो रहा था।

आपको बता दें कि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर ही रहे थे तो वहीं 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक तेजी हीरो मोटोकॉर्प (4.24 फीसद), एशियन पेंट्स (3 फीसद), ब्रिटैनिया (2.53 फीसद), बजाज ऑटो (2.40 फीसद) और इंडियन ऑयल (2.11) में दर्ज की गई। वहीं, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, हिंडाल्‍को और टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट द्ज की गई।

वहीं अगर बताया जाए तो क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट भी शेयर बाजार में तेजी की एक वजह बना है। साथ ही अगर  करेंसी मार्केट के बारे में बताए तो डॉलर के मुकाबले रुपया 17 फीसद की तेजी के साथ 69.50 के स्‍तर पर खुला। बता दें कि शुक्रवार को रुपया 69.67 के स्‍तर पर बंद हुआ था।