दुनिया के सबसे खतरनाक युद्ध क्षेत्र माने जाने वाले सियाचिन ग्लेशियर का जायजा लेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ख़बरें अभी तक। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद सियाचिन ग्लेशियर जाएंगे जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक युद्ध क्षेत्र कहा जाता है. यहां वह फील्ड कमांडरों और जवानों के साथ बातचीत करेंगे. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन ग्लेशियर और श्रीनगर के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान का जायजा लेने के साथ ही पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार के शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री बने राजनाथ पहली बार आधिकारिक दौर पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. यहां वह फील्ड कमांडरों और जवानों के साथ बातचीत करेंगे. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी होंगे.