जयराम ठाकुर ने ली कैबिनेट बैठक, कैबिनेट ने 10 प्रतिशत सर्वण आरक्षण को दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की हुई. सरकार के विभिन्न विभागों में एक सौ से अधिक पद भरने की स्वीकृति प्रदान की. वहीं इस कैबिनेट ने 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री रोशनी योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ डॉ. वाइएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में विभिन्न श्रेणियों के 15 पद अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय भी लिया गया है. कैबिनेट में अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से पीजीटी (राजनीतिक विज्ञान) का एक पद व टीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान) का एक पद सृजित कर भरने को मंजूरी दी। इसके अलावा शिमला की उपतहसील टिक्कर को तहसील का दर्जा, खजियार पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए पुलिस पोस्ट दराडा को हटाकर पुलिस स्टेशन चंबा सदर के तहत अस्थायी पुलिस पोस्ट सुलतानपुर में शामिल.