एयर इंडिया कथित घोटाला मामले में ED ने प्रफुल्ल पटेल को भेजा समन, जानिए पूरा मामला

खबरें अभी तक। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के करीबी रह चुके और यूपीए सरकार में पूर्व उड्डयन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल को ED ने समन जारी कर 6 जून तक जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है. यूपीए सरकार में एयर-इंडिया में हुए करोड़ो रुपये के घोटाले को लेकर प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल से 6 जून को इस मामले में पूछताछ की जाएगी. इस मामले में राज्यसभा सदस्य पटेल ने भी ईडी का साथ देने में हामी भरी है.

Image result for पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि इस मामले में वे ईडी का पुरी तरह से सहयोग करेंगे और विमान इंडस्ट्री की जटिलताओं को समझाएंगे. दरअसल यूपीए सरकार में हुए इस घोटाले में विमान लॉबिस्ट दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद जुटाए गए सबूतों के मद्देनजर पटेल से सवाल किए जाने हैं.