मस्जिद के पास से गुजरी बारात तो हुआ पथराव

खबरें अभी तक। मध्यप्रदेश में देवास के पीपलरावां मोहल्ले को जा रही एक बारात में अचानक पत्थर चल पड़े जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पथराव तब तक बंद नहीं हुआ जब तक पुलिस नहीं आ गई. पुलिस के आ जाने के बाद पथराव बंद हुआ और इस वारदात के दौरान घायल हुए तीन युवकों को अस्पताल ले जाया गया जिन्में से एक युवक की मौत हो गई. चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला-

दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के देवास का है जहां पीपलरावां मोहल्ले को जा रही बारात जब मस्जिद के सामने से गुजरती है तो पथराव शुरु होने लगता है. जब बारात रात को मस्जिद के सामने से गुजरती है तो बारात में बज रहे डिजे की आवाज अधिक होने को लेकर जब बारात पक्ष को कहा गया तो बारात पक्ष और दूसरे पक्ष में जमकर कहा-सुनी हुई और मामला बढ़ते चला गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव शुरु हो गया और पथराव तब तक चलता रहा जब तक पुलिस नहीं आ गई. पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों की बहस को सुलझाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस पूरी वारदाता के दौरान तीन युवक घायल हो गए और एक की  मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी गई और 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया.