ब्रेंडन मैकुलम की भविष्यवाणी- ये होगी विश्व कप की सबसे सफल टीमें, कोहली की टीम भी रहेगी सफल

ख़बरे अभी तक। क्रिकेट विश्व कप-2019 शुरू हो चुका है. प्रसंशकों से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों तक हर कोई सेमीफाइनल हो या विश्व कप विजेता बनने की भविष्यवाणी कर रहा है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम भी शामिल हो गए है. लेकिन उन्होंने सिर्फ लीग मैच और सेमीफाइनल के मुकाबलों के लिए ही भविष्यवाणी की है

No photo description available.

मैकुलम के मुताबिक मेजबान इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में होगी. और चौथे स्थान की लड़ाई न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान में जंग होगी. जिसका फैसला बेहतर रन रेट के आधार पर होगा. ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी भविष्यवाणी में आगे बताते हुए कहा की- श्रीलंका और बांग्लादेश टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी और कमजोर टीम साबित होगी.

मैकुलम के मुताबिक भारत और इंग्लैंड अपने कुल 9-9 मैचों में से 8-8 मैच जीत कर लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम साबित होंगी. वही ऑस्ट्रेलिया को लीग चरण के 6, तो न्यूजीलैंड,वेस्ट इंडीज,दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान 5-5 मैच जीत कर सेमीफाइनल की जंग लड़ेगी.