ऋषिकेश में संगीत अकादमी खोलेंगे कैलाश खेर, गरीब युवाओं को देंगें शिक्षा

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड के ऋषिकेश में आए सूफी गायक कैलाश खेर ने गरीब युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। कैलाश खेर ने ऋषिकेश में एक संगीत अकादमी खोलने का एलान किया है। बता दें कि इस ऐकेडमी में आर्थिक रुप से कमजोर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अकादमी को परमार्थ निकेतन में खोला जाएगा। जिन भी युवाओं को संगीत के क्षेत्र में रुची है वो इस अकेडमी की स्थापना परमार्थ निकेतन में की जा सकती है , क्योंकि स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कैलाश खेर से इस काम के लिए उत्तराखंड को चुनने की अपील की है।

आपको बता दें कि गायक कैलाश खेर दो दिवसीय प्रवास पर परमार्थ निकेतन आए थे। शुक्रवार को परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर आयोजित मानस कथा में कैलाश खेर ने संगीत से जल और पर्यावरण के लिए समाज को जागरूक करने की शपथ ली। इसके अलावा पत्रकारिता दिवस पर कैलाश खेर ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं। कैलाश खेर ने कहा कि पहले इसे ऑनलाइन शुरू किया जाएगा। छात्रों कि रुची देखने के बाद इसे ऑफलाइन शुरू किया जाएगा।