सोनिया गांधी नियुक्त हुई कांग्रेस संसदीय दल की नेता

ख़बरें अभी तक । राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए मनाने में विफल रहने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन के रूप में चुना गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हम कांग्रेस पार्टी में विश्वास के लिए 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।’

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी को सीपीपी प्रमुख के रूप में चुनने का प्रस्ताव दिया, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। सोनिया गांधी को विपक्ष नेता, मुख्य सचेतक और उनके प्रतिनियुक्ति की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया है।इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रही हैं और पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद बैठक में मौजूद हैं। इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा ले रहे हैं। सीपीपी की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है, जिसमें संसद के आगामी सत्र के लिए रणनीति भी तय की जाएगी।