जेपी नड्डा हिमाचल की राजनीति में जोड़ सकते है नया इतिहास, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकले तेज

ख़बरें अभी तक । जेपी नड्डा को यदि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो हिमाचल से वह पहले नेता होगें जोकि किसी राष्ट्रीय पार्टी का नेतृत्व करेंगे . नरेंद्र मोदी की नई सरकार में जेपी नड्डा को कोई भी मंत्री पद न मिलने के बाद कई खबरें सामने आने लगी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह के कैबिनेट में शामिल होने के बाद भाजपा की कमान जेपी नड्डा को सौंपने की तैयारी है. बतातें चले कि जेपी नड्डा पिछली सरकार में स्वास्थय मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्री पद से दूर रखा गया है.

हिमाचल का पहला नेता बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिमाचल के बिलासपुर जिला के रहने वाले  जेपी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो हिमाचल वह पहले नेता होगें. हिमाचल से अभी तक किसी नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष नही चुना गया है. यदि इस बार जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो हिमाचल की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ेगा. मोदी व अमित शाह के करीबी माने जाने वाले जेपी नड्डा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होनी पक्की मानी जा रही है.