संतोष कुमार गंगवार बने प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ

खबरें अभी तक। देश में 23 मई को लोकसभा चुनाव को नतीजे आ गए थे जिसके चलते आज 30 मई को शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी एक बार भी पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर संतोष कुमार गंगवार को बनाया गया है. आपको बता दें कि किसी वरिष्ठ सांसद को ही प्रोटम स्पीकर बनाया जाता है.

कौन हैं संतोष कुमार गंगवार –

बात करें संतोष कुमार गंगवार की तो साल 1989 में उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से पहली बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही संतोष कुमार गंगवार ने लगातार 2004 तक इस क्षेत्र से जीत हासिल की और इसे अपना गढ़ बना लिया. लेकिन साल 2009 में संतोष कुमार को इस सीट से जीत हासिल नहीं हो पाई. लेकिन साल 2014 में फिर एक बार संतोष कुमार गंगवार को बीजेपी ने इस सीट से टिकट दी और वो भी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे उतरे और मोदी लहर में फिर एक बार इस सीट से जीत हासिल की. और इस बार भी साल 2019 में संतोष कुमार गंगवार ने इस सीट से जीत हासिल की है.