उत्‍तराखंड:10वीं और 12वीं का रि‍जल्‍ट जारी, जानिए किसने किया टॉप

ख़बरें अभी तक। उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। आप नतीजे ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर चैक कर सकते हैं। इस साल उत्‍तराखंड बोर्ड के 12वीं में 80.13% और 10वीं के 76.43% छात्र पास हुए है। उत्‍तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 से 26 मार्च तक आयोजित की थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 1 से 25 मार्च 2019 तक आयोजित हुई थी। 10वीं की परीक्षा में कुल 1,49,950 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जबकि 12वीं की परीक्षा में 1,24,867 उम्‍मीदवारों हिस्सा लिया।

वहीं शताक्षी तिवारी ने 98% के साथ 12वीं में टॉप किया है। और 98.70 फीसदी के साथ सक्षम ने 12वीं में दूसरा स्‍थान हासिल किया है। तीसरे स्‍थान पर 96.80 प्रतिशत के साथ हरीश सिंह बोहरा हैं। कक्षा 10वीं में 500 में 495 अंक लाकर अनंता साकलंत ने हाईस्‍कूल परीक्षा में टॉप किया है।

उनका पास प्रतिशत 99% है। 493 अंकों के साथ अर्प‍ित दूसरे स्‍थान पर हैं। उन्‍हें 98.60% अंक मिले हैं। वहीं 492 अंक के साथ सुरभि गहतोरी तीसरे स्‍थान पर हैं। सुरभि को 98.40% अंक मिले हैं। चौथे पायदान पर संयुक्‍त रूप से तीन छात्र हैं। हरीश सिंह, किरण चंद और सौरभ बार्थवाल ने संयुक्‍त रूप से 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं।