वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में भारत की बांग्लादेश पर शानदार जीत

ख़बरें अभी तक। वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हरा कर इस वर्ल्ड कप में अपने जीत की शरूआत की. इस मैच में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (113) और लोकेश राहुल (108) की शतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवरों में 264 रन ही बना सकी.

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया. भारत का स्कोर मात्र 5 रन ही हुए थे कि शिखर धवन 1 रन बनाकर चलते बने और 50 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा भी 19 रन बनाकर चलते बने. कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी को कुछ हद तक संभाला पर 47 रन बना कर वह भी पवेलियन लौट लिए.

यहां से राहुल और धोनी ने टीम को संभाला और 5वें विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की. राहुल शतक पूरा करने के कुछ देर बाद 108 रनों के निजी स्कोर पर शब्बीर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 99 गेंदो में 12 चौके और 4 छक्के मारे. यहां से धोनी ने एक्सीलेटर पर पैर रखा और हार्दिक के साथ मिलकर टीम को 359 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 78 गेंदो में 113 रनों की पारी खेली जिस्में 7 छक्के और 8 चौके मारे.

बांग्लादेश के लिए दास और सौम्य ने सधी हुई शुरूआत की पर 10वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने सरकार को और अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन को बोल्ड कर उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. यहां से दास और रहीम ने टीम के खाते में 120 रन जोड़े. 169 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने दास को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने 94 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रन बनाए. उनके अलावा लिटन दास ने 90 गेंदों पर 73 रन बनाए.

इस जीत में एक बार फिर भारतीय स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला. दोनों ने मध्य के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ लगातार विकेट भी निकाले. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए जिसके चलते बांग्लादेश 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 ही बना सकी और टीम इंडिया ने ये मैच अपने नाम कर लिया.