प्रदेश की जनता ने चार सांसद दिए बीजेपी को, हिमाचल से किसे मिलेगी केंद्र मे बड़ी जिम्मेदारी

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव में हिमाचल में सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है. प्रदेश से इस बार भाजपा के चार सासंद संसद में अपनी भूमिका निभाएगें. अब ऐसे में देखना होगा की इस बार केंद्र सरकार में हिमाचल से कौन मंत्री बनेगा. बता दें कि जेपी नड्डा पिछली सरकार में पहले ही केंद्रीय मंत्री के पद पर है. इस बार चर्चाएं चल रही है कि हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को इस बार केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

हिमाचल से कांगड़ा सीट से विजेता रहे किशन कपूर का नाम भी मंत्री पद के लिए चल रहा है. वरिष्ठ नेता होने के नाते व शांता कुमार के शिष्य होने के चलते इस बार कपूर को भी मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने की संभावनाए है. हिमाचल में इस बार भाजपा ने भारी बहुमत विजय हासिल की है. इसके बाद अब हिमाचल की जनता भी चाहती है कि प्रदेश से किसी एक सांसद को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिले. चार बार सांसद बने अनुराग ठाकुर को लेकर अमित शाह ने चुनावी प्रचार के दौरान बड़ा संकेत दिया था.