केदारनाथ धाम में हार्ट अटैक से दो महिलाओं की मौत

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में 7 मई से बाबा केदार नाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे. जिसके बाद से ही यहां भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया था. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. तो वहीं केदारनाथ धाम के दर्शन करने आई दो महिलाओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई और इसी के साथ केदारनाथ में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है. एक महिला महाराष्ट्र की बताई जा रही है और उसकी उम्र 69 वर्ष थी. धाम में अचानक ही महिला का स्वास्थय बिगड़ गया जिसके बाद से महिला के परिजनों  द्वारा उसे स्वास्थय केंद्र ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तो वहीं दूसरी महिला हैदराबाद से थी जिसकी उम्र 66 साल बताई जा रहा है उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में अब तक मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. अगर बात करें चारों धाम की तो अब तक चारों धाम में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच चुकी है. इन सभी की मृत्यु हार्ट अटैक से ही हुई है. केदारनाथ में अब तक हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच चुकी है तो वहीं गंगोत्री में 4, यमुनोत्री में 5 और बद्रीनाथ में 2 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.