स्पाइसजेट ने नई उपलब्धि की अपने नाम, बेड़े में 100 वां विमान किया शामिल

खबरें अभी तक: हाल ही में घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में एक बोइंग737 विमान शामिल करने की रविवार को घोषणा की है। स्‍पाइसजेट के बेड़े में अब विमानों की संख्या 100 पर पहुंच गई है। ऐसा करके स्पाइसजेट ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बता दें कि स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है जिसके बेड़े में विमानों की संख्या 100 के आंकडे पर पहुंच गई है। वहीं इससे पहले एयरइंडिया, बंद पड़ी जेट एयरवेज और इंडिगो के बेड़े में 100 से अधिक विमान रहे है।

साथ ही स्‍पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बेड़े में 100वां विमान शामिल करने के बारे में कहा कि किसने सोचा होगा कि जो स्पाइसजेट दिसंबर 2014 में बंद होने के कगार पर थी, वह  2019 में उसके बेड़े में 100 विमान शामिल कर लेंगे।  स्पाइसजेट की ओर से दिये बयान के अनुसार कंपनी ने बीते महीने में ही 23 विमान बेड़े में जोड़े हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता देते हैं कि स्‍पाइसजेट के पास वर्तमान में 68 बोइंग737 विमान, 30 बॉमबार्डियर क्यू-400 विमान और दो बी737 फ्राइटर विमान हैं। जो कि औसतन 62 जगहों के लिये रोजाना 575 उड़ानों का परिचालन करती है।