जयराम सरकार में मंत्री के दो पद खाली, कई विधायक मंत्री पद पाने की दौड़ में

 

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव के बाद हिमाचल में मंत्री पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है. बीजेपी में ऊर्जा मंत्री रहे अनिल शर्मा ने के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद व कांगड़ा से किशन कपूर की लोकसभा चुनाव के जीत के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री के दो पद खाली पड़े हुए है. इन पदों को भरने के लिए कई विधायक मंत्री पद पाने के लिए दौड़ में है.

बतातें चले कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में लीड दिलाने वाले विधायकों को मंत्री बनाने की बात कही थी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में जिन मंत्रियों की प्रोग्रेस कम रही है मुख्यमंत्री उनसे भी जवाब तलब कर सकते है. जयराम कैबिनेट में विभागों के फेरबदल के बारें में भी निर्णय लिया जा सकता है. किशन कपूर सांसद की शपथ लेने से पहले वह मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देंगे। भाजपा का मानना है कि अगर कांगड़ा से मंत्री बनाया जाता है तो राकेश पठानिया दावेदार सबसे मजबूत हैं। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जता रहे है.