Vivo के इस फोन की कीमत में लगातार दूसरी बार हुई कटौती, जानिए इसकी खासियत

खबरें अभी तक: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खास जानकारी अब Vivo V15 स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से हुई कटौती। बता दें कि इस फोन को मार्च में 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बीते महीने इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया था, जिसके बाद यह 21,990 रुपये में उपल्बध कराया गया था। वहीं अब दूसरी बार भी इस फोन की कीमत मे कटौती कर दी गई है। अब एक बार फिर इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है। अब इस फोन के कीमत 19,990 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। यह फोन फिलहाल पुरानी कीमत में ही Vivo E-Store, Amazon और Flipkart पर लिस्टेड है।

आईये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में तो Vivo V15 में फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी स्नैपर मौजूद है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। साथ ही इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन 12nm मीडियाटेक हेलियो P70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस किया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्टर है। Vivo V15 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप स्नैपर भी एड किया गया है। फोन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, VoLTE के साथ 4G LTE और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट्स जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं।