21 मई का इतिहास, राजीव गांधी की हत्या और कुछ खास

खबरें अभी तक। भारत में 21 मई के दिन को एक बेहद ही दुखद दिन के रुप में जाना जाता है. 21 मई वो दिन है जब भारत ने छठे प्रधानमंत्री के पद पर आसीन राजीव गांधी को खोया था. आज 21 मई ही वो दिन था जब भारत के छठे नं. के पीएम राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़े लोगों की भी इस हादसे में मौत हो गई थी.

आज ही के दिन 1881 में अमेरिकी रेड क्रॉस संस्था की स्थापना हुई. आज ही के दिन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने महिलाओं को मतदान की अनुमति दी थी. आज सुष्मिता सेन मनीला में संपन्न 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खिताब से नवाजी गईं थी. आज के दिन क्वेटा शहर (अब पाकिस्तान में) भूकंप में बुरी तरह तबाह हुआ था और इसमें 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.