झारखंड बोर्ड ने किए 10वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चैक

ख़बरें अभी तक। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी), रांची की ओर से जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। ये परिणाम झारखंड बोर्ड (जेएसी) की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जारी किए गए। इस लिंक पर आपको नतीजे मिलेंगे http://www.jacresults.com/sec-all/index.php  इसलिए रिफ्रेश करते रहें। मैट्रिक परीक्षा 2019 के इस परिणाम में 70.77% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

बोर्ड के चैयरमैन अरंविंद प्रसाद सिंह ने नतीजे जारी किए। इस साल परीक्षा में 441605 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और 438256 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बार कुल 310158 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें गिरीडीह 79.27% फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। हजारीबाग तीसरे स्थान पर रहा। पलामू जिला अव्वल रहा। यहां का रिजल्ट 79.74% रहा।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इस साल पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने तक की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो सके।