हरियाणा: 12वीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या

ख़बरें अभी तक। पलवल जिले के गांव पिगोड़ में कल 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद एक छात्र ने फेल होने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कल हरियाणा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद फेल हुए कई विधार्थी दुखी रहे, लेकिन पलवल के गांव पिगोड़ के एक छात्र अनिल ने लगातार 12 वीं कक्षा में दो बार फेल होने से तनाव के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पिगोड़ निवासी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई अनिल जो की 12 वीं कक्षा में लगातार दो बार फेल हो गया था, जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा था इसी तनाव के चलते उसने घर पर ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है।