बंगाल में चुनाव आयोग ने 20 घंटे पहले रोका प्रचार तो ओवैसी बोले पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लागू करें ये नियम

खबरें अभी तक। बंगाल में मच रहे बवाल के बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 20 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार में रोक लगा दि है जिसके बाद से कई राजनीतिक पार्टियां आक्रोश में है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि चुनाव आयोग ने जिस तरह का फैसला पश्चिम बंगाल के लिए लिया है उसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी चुनाव आयोग को इस तरह के नर्णय लाने चाहिए.

ओवैसी ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘केवल पश्चिम बंगाल ही क्यों, प्राकृतिक न्याय और समान अवसर के सिद्धांत की मांग है कि पूरे सातवें चरण के लिए ऐसा होना चाहिए, पश्चिम बंगाल ही क्यों पूर्वी उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं’. आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा उत्पन्न हो गई थी जिसके चलते वहां कई वाहनों को भी जलाया गया व समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी गई थी.