ऊना में सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षित मतदान का दिया सन्देश 

ख़बरें अभी तक। ऊना में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षित मतदान का सन्देश दिया, इस मार्च में केरल, गुजरात और हिमाचल और हरियाणा पुलिस के जवान शामिल थे। मार्च का नेतृत्व डीसी ऊना राकेश प्रजापति और पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा ने किया। इस दौरान डीएम ऊना ने सफल सुरक्षित मतदान के लिए लोगों को भरोसा दिया।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में लोगों को सुरक्षित मतदान का सन्देश देने के मकसद से सुरक्षा बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च मिनी सचिवालय से शुरू होकर डिग्री कॉलेज ऊना तक गया, मार्च में हिमाचल पुलिस के अतिरिक्त गुजरात , हरियाणा और केरल पुलिस के जवान शामिल रहे । इस मार्च का नेतृत्व ऊना जिला पुलिस कप्तान ने किया । इस दौरान डीएम ऊना ने सफल सुरक्षित मतदान का लोगों को भरोसा देते हुए बेहतर मतदान की अपील की।