पीएम मोदी के बयान पर प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा- उल्लू बनाने की भी हद होती है भाई

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों के चलते सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है इसी बीच पीएम मोदी के बयान पर मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट किया है. चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं. लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरम में हैं इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनावी प्रचार में पूरे दम-खम से लगे हुए हैं इसी के चलते पीएम मोदी का इंटरव्यू देने का सिलसिला भी जारी है.

एक इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 1987-1988 में उन्होंने डिजिटल कैमरा और ईमेल का इस्तेमाल किया था. पीएम मोदी के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया में उनका यह बयान खासा वायरल हो रहा है. इसी के चलते मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान पर ट्वीट कर लिखा है- हम केवल 90 के दशक में ही जानते थे हमारे चौकीदार ने 80 के दशक में डिजिटल कैमरा और ईमेल का ज्ञान प्राप्त किया था. हालांकि वे उस समय जंगलों में थे. प्रकाश राज ने आगे लिखा है उल्लु बानने की भी हद होती है भाई.