सोलन में आज पीएम मोदी की जनसभा व रैली. कुछ देर में लोगों को करेंगे संबोधित

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव के चलते अंतिम चरण में हिमाचल में चुनाव होने है. ऐसे में अब बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल का रूख कर रहे है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी के बाद आज सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी करीब 2 बजे के बाद सोलन के ठोड़ो ग्राउंड में चुनावी हुंकार भरेंगे. सोलन में मोदी एक रैली भी करेंगे. नरेंद्र मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मागेंगे.

Image result for suresh kashyap shimla

प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने बताया कि जनता के बीच सोलन में प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, संगठन महामंत्री राम लाल व शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

सोलन में मोदी की रैली के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है. पिछले दो दिनों से एसपीजी ढेरा जमाए हुए है. बताया जा रहा है कि जनसभा से पहले ठोड़ो ग्राउंड में लोगों की काफी भीड़ जुट गई है.