स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू,राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी पहुंचे हिमाचल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारिख नजदीक है. अब चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौर भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने दस्तक दी है. बतातें चले कि प्रदेश में 19 मई को चुनाव होने जा रहे है. कम समय रहने के बाद अब दोनों दलों ने स्टार प्रचारकों हिमाचल में भेजने शुरू कर दिए है.

Image result for rahul gandhi and narendra modi in himachal

स्टार प्रचारक की सूची आज नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी हिमाचल के दौरे पर है. जहां पीएम नरेंद्र मोदी मंडी में भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे है. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ऊना में रामलाल ठाकुर के लिए चुनावी माहौल को गरमराएगें.

चुनाव के चलते अब हिमाचल में भी स्टार प्रचारकों का सिलसिला आरंभ हो गया है. इसके बाद प्रदेश में 13 मई को सोलन में भी नरेंद्र मोदी चुनावी हुंकार को भरेगें. साथ ही अमित शाह और प्रियंका गांधी भी चुनावी हवा में अपना रंग भरेगें.