कांग्रेस के राज में पाकिस्तान सिर काट के ले जाता था और कांग्रेस की सरकार चुप रहती थी : अमित शाह

खबरें अभी तक। देश में पांचवे चरण के चुनाव के बाद 12 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं. हरियाणा का रण भी इस बार बेहद ही गरम है. हरियाणा में भी 12 मई को लोकसभा के चुनाव होने हैं इसी कड़ी में आज चुनाव प्रचरा का आखिरी दिन है. सभी पार्टियां रैलीयां करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हिसार के बरवाला में रैली करने पहुंचे हैं. इसी बीच जहां अमित शाह ने लोगों से वोटों की अपील की तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर भी जमकर निशान साधा. अमित शाह ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा ने तो हरियाणा की जमीन दिल्ली के दामाद को दे दी है.

अमित शाह बोले पूरे देश में आज मोदी लहर है हर जगह मोदी के ही नारे लग रहे हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि 23 मई को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. आपको बता दें कि आज हरियाण का रण पूरी तरह से रंगा हुआ है हर पार्टी चुनावी प्रचार में दम-खम भर रही है. आज अमित शाह हिसार में रैली कर रहे हैं तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रोहतक में शिकरत की है. चलिए बात करते हैं अमित शाह की अमित शाह ने जहां कांग्रेस और हुड्डा पर निशाना साधा तो वहीं नरेंद्र मोदी की तारिफों के भी पुल बांधे. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में पाकिस्तान सिर काट के ले जाता था और कांग्रेस की सरकार चुप रहती थी. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि 56 इंच वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है.