प्रदेश सरकार के साथ सिरमौर के डीसी भी डरपोक- वीरभद्र सिंह

ख़बरे अभी तक । लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं में वाकयुद्ध जारी है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार व अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है. सिरमौर जिला के नाहन में रैली के को संबोधित करते हुए वीरभद्र ने कहा कि प्रदेश की सरकार के साथ सिरमौैर के डीसी भी डरपोक है. भाजपा पर वार किया कि नाहन के चौगान मैदान को पिछले दस दिनों से बुक किया गया है. इनका बस चले तो वह पुरी उम्र के लिए मैदान का बुक रखे.

Image result for jairam and virbhadra singh

वीरभद्र ने अधिकारियों की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों को याद रखना चाहिए कि सरकारे आती जाती रहती है.जब उनकी सरकार आएगी तो वह सबका हिसाब लेगें. प्रजातंत्र में ऐसा नही होना चाहिए. वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होनें अपने कार्याकाल में कभी ऐसा नहीं किया.

प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए वीरभद्र ने कहा कि प्रदेश में पक्के राम की जरूरत है. आया राम और गया राम की नहीं. उन्होनें भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी जातिवाद को बढ़ावा देने वाल पार्टी है.