SC ने तेज बहादुर को दिया बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे वाराणसी से चुनाव

खबरें अभी तक। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी की और से मैदान में बीएसएफ के बर्खास्त तेज बहादुर को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है. आपको याद दिला दें कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों वाराणसी सीट से तेज बहादुर के नामंकन को रद्द कर दिया था जिसके बाद तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

इसी के चलते बुधवार को तेज बहादुर की शिकायत पर सुनवाई हुई जिसमें SC ने चुनाव आयोग को निर्देश दिए थे कि तेज बहादुर की शिकायत पर हर तरह से गौर किया जाए और ये भी आदेश दिए गए कि 9 मई तक इस पूरे मामले की अच्छी तरह से जांच की जाए और जवाब दाखिल किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में सुनावाई करते हुए नामांकन रद्द करने के खिलाफ दायर कि गई याचिका को खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि हाल ही में तेज बहादुर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें तेज बहादुर शराब के नशे में पीएम नरेंद्र मोदी को 50 करोड़ रुपये मिलने पर मरवाने की बात कह रहे थे.