कांगड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव नजदीक होने के साथ ही कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि पवन के खिलाफ फर्जी पेपलेट व पोस्टर मामले में प्रदेश निर्वाचन आयोग के आदेशो पर उपायुक्त कांगड़ा ने यह कार्रवाई की है.

हिमाचल में 19 मई को मतदान होने है ऐसे में अब कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि भाजपा ने पवन काजल के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी. चुनाव प्रचार सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम और पता फर्जी था. जांच में आरोप सही पाए गए हैं. पुलिस ने पवन काजल के खिलाफ धारा 125 और 127 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोप सही होने पर इस मामले में 6 महीनें की सजा हो सकती है.

बतातें चले कि इससे पहले पवन काजल के खिलाफ चुनाव में हुए खर्च का बयौरा न देने पर भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है, लोकसभा से पहले पवन काजल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कांगड़ा लोकसभा से पवन काजल के खिलाफ भाजपा के किशन कपूर चुनाव मैदान में  है.