आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की जरुरत नहीं वो खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं: विपुल गोयल

खबरें अभी तक। पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 23 मई को जब परिणाम घोषित होंगे तो उसमें बीजेपी अपना परचम लहराएगी, कमल खिलेगा और ममता बनर्जी की टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. पीएम मोदी द्वारा कही गई इस बात के बाद सियासत और भी तेज हो गई है इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप लोग पहले भी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन AAP  के विधायकों को खरीदना इतना आसान नहीं है.

केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता विपुल गोयल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसा देने की जरुरत नहीं है उनके विधायक खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं. विपुल गोयल ने कहा कि पार्टी के अंदर विधायकों का सम्मान नहीं होता इस कारण विधायक खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले  भी बीजेपी पर अविंद केजरीवा ने हमला करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ‘आप’ को तोड़ना चाहते हैं.