‘फानी’ तूफान के कारण ममता बनर्जी ने दो दिन तक चुनावी सभाओं को किया रद्द

खबरें अभी तक। जहां एक ओर लोकसभा चुनावों को लेकर देश में अलग ही माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी और चक्रवाती ‘फानी’ तूफान के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह ‘फानी’ तूफान ओडिशा के तट पर पहुंच गया और अब यह बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया है. इसी बीच चुनावी भूमी से एक बड़ी खबर आई है जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट के जरीए कहा है कि तूफान के कारण अगले दो दिन तक वह कोई भी चुनावी रैली नहीं करेंगी. उन्होंने आगे लिखा है कि हम लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं.

ममता बनर्जी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह भी इस पर सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधान रहने को कहा है और अपना ख्याल रखने को कहा है. मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि अगले दो दिन तक सुरक्षित स्थान पर चले जाएं लोग. आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने चुनावी रैलियों को स्थगित कर दिया है और अब वह कल राज्य के तटीय इलाकों में रहेंगी और हालात के साथ राहत कार्यों पर नजर रखेंगी. इस दौरान ममता खड़गपुर में रहेंगी.