अरविंद केजरीवाल की पत्नी पर बीजेपी ने लगाए दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप

खबरें अभी तक। आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी अतिशी मरलेना द्वारा कोर्ट में पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में बीजेपी नेता गोतम गंभीर पर दो वोटर कार्ड रखने पर अर्जी दायर की थी जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर भी ये आरोप लगाए हैं कि उनके पास भी दो वोटर आईडी कार्ड हैं. इसी के चलते उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका डाल दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरील की पत्नी पर लगाए गए आरोपों पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारियों को तलब किया है.

चुनाव अधिकारियों को इस मामले से जुड़ी तमाम जानकारियों को 3 जून को होने वाली सुनवाई से पहले कोर्ट को देनी होगी. इस पूरे मामले में बीजेपी का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर को दोषी ठहराने में लगे हैं, जबकि उनके खुद के घर में उनकी पढ़ी-लीखी और वरिष्ठ अफसर रहीं सुनीता केजरीवाल दो वोटर आईडी कार्ड लेकर बैठी हैं. अगर कोर्ट में यह साबित हो जाता है कि सुनीता केजरीवाल के दो वोटर आईडी हैं, तो कोर्ट सुनीता केजरीवाल को समन कर सकता है. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत इस मामले में एक साल तक की सजा का भी प्रावधान है.