ब्रिटिश नागरिकता पर राहुल को गृह मंत्रालय का नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर विवाद खड़ा हो गया है। दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर गृह मंत्रालय की ओर से राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है। राहुल गांधी को अगले 15 दिन में इस नोटिस का जवाब देना है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठा है।

कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, कि  राहुल गांधी का जन्‍म भारत में हुआ है। वह जन्‍म से भारतीय हैं। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के आरोप को पूरी तरह से खारिज किया है।  सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के पास विपक्ष के आरोपों का कोई जवाब नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों का जवाब पीएम मोदी के पास नहीं है। इसलिए राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर लोगों को असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है।