चुनाव प्रचार के लिए जल्द हिमाचल आएगें नरेन्द्र मोदी, प्रदेश में 12 मई को जोश भरेगें अमित शाह

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में भी अब स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू होने वाला है. भाजपा की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए जल्द हिमाचल का दौरा करेगें. बताया जा रहा है कि मोदी मंडी जिला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते है. मंडी में पीएम मोदी का यह कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है.

Image result for narendra modi

वहीं भाजपा की और से जानकारी मिली है कि 5 मई को तय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का दौरा किसी कारणों से रद्द हुआ है. अब अमित शाह 12 मई को हिमाचल में प्रचार के लिए आएगें.वह हिमाचल में तीन जगहों पर रैलियां करेगें.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लिए तय किए गए सभी स्टार प्रचारकों से प्रचार के लिए अलग-अलग समय लिया जा रहा है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री से हिमाचल दौरे के लिए समय लिया जा रहा है. 10 मई के बाद व प्रदेश में प्रचार के लिए आ सकते है. इसके साथ ही अमित शाह चंबा, हमीरपुर व नाहन में जनसभा को संबोधित करेगें.