उत्तराखंड : हाई कोर्ट ने मांगी प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की 10 जून तक रिपोर्ट

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को हाई कोर्ट ने 10 जून तक प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाली सभी फैक्ट्रियों की जांच कर उनकी रिपोर्ट मांगी है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खण्डपीठ में उधमसिंह नगर निवासी हिमांशु चंदोला की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.

कोर्ट ने प्रदूषण फैलाने वाली सभी फैक्ट्रियों की सूची केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सील बंद लिफाफे में मांगी थी जिसके बाद केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने 323 फैक्ट्रियों के नाम घोषित किए थे. इसी के चलते प्रदूषण बोर्ड का कहना था कि 17 फैक्ट्रियों को बंद करने के नोटिस दे दिया गया है. इसी के साथ बोर्ड ने 350 फैक्ट्रियों में से 150 फैक्ट्रियों की जांच कर ली है और बची फैक्ट्रियों की जांच पूरी कर 10 जून को कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी.