शिव सेना ने हिमाचल में किया आत्मसर्मपण, चुनावी जंग से वापिस लिए कदम

ख़बरें अभी तक। शिव सेना ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी जंग से कदम वापिस ले लिए हैं, पार्टी ने जहां पहले प्रदेश की चारों सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन अब पार्टी ने राजनितिक कारण से प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने की रणनीति बनाई है। पार्टी के हिमाचल के कार्यकारी प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं के भी बंटे होने की बात स्वीकार की।

हिमाचल प्रदेश की सियासत में, जहाँ अपनी सियासी ज़मीन तलाश रही शिव सेना ठाकरे ने चुनावी रणभूमि में आत्मसमर्पण कर दिया है। दरअसल पार्टी ने पहले प्रदेश की चारों सीटों पर चुनावी जंग लड़ने का एलान किया था लेकिन सियासी रंग ऐसा बदला कि अब पार्टी ने अपनी घोषणा से पलटते हुए चुनावी रण में अपनी तलवार वापिस म्यान में रख ली है। पार्टी ने स्पष्ट रूप से हिमाचल में चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया है, पार्टी ने प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं के भी चुनावी विषय पर बंटे होने का दावा किया।