चेहरा ढकने पर श्रीलंका में प्रतिबंध, फिदायिन हमलें के बाद सरकार का कड़ा संज्ञान  

ख़बरें अभी तक । पड़ोसी देश श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए फिदायिन हमलें के बाद श्रीलंका सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला ने देश में बुर्के पहनने या चहरे को ढकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बतातें चलें कि 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए बम धमाकों में 253 लोगों की मौत हो गई थी.

Image result for sri lanka attack

श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने कहा कि उन्होंने आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चेहरा ढकने को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि आदेश सोमवार से लागू हो गया है. सरकार को कहना है कि देश की सुरक्षा को लेकर यह नियम लागू किया गया है. इस आदेश के बाद श्रीलंका में कोई भी व्यक्ति चहरा ढककर नहीं चल पाएगा.

बतातें चले कि श्रीलंका में करीब 2 करोड़ मुस्लिम लोग रहते है. इसके चलते यहां कि कुछ महिलाएं नाकाब पहनती है. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि  श्रीलंकाई सेना ने ईस्टर के दिन हुए फिदायीन धमाकों से जुड़े इस्लामिक चरमपंथियों पर कड़ी कार्रवाई की है।