योगी को आई बजरंगबली की याद, हनुमान सेतु मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

खबरें अभी तक: बीते दिन चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया है। वहीं प्रतिबंध के बाद सीएम योगी ने  मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। आपको बता दें कि सीएम योगी मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। साथ ही वहां कुछ देर में नामांकन से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचंगे। आयोग की सख्ती के बाद से योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। इस स्थिति में सीएम योगी मंदिर जा सकते हैं।

बता दें कि मायावती ने 7 अप्रैल को देवबंद में गठबंधन रैली में मुसलामानों से गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर मायावती के अली हैं तो हमारे बजरंगबलि हैं। जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से लगे प्रतिबंध के बाद योगी आदित्यनाथ 16, 17 और 18 अप्रैल तक कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।