यूपी: छठे चरण की 14 सीटों पर नामांकन आज से शुरु

ख़बरें अभी तक: यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इस चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 अप्रैल को अपराह्न तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन लोकसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष की आयु के 3,63,220 और 80 वर्ष से अधिक के 5,63,671 मतदाता हैं। इन सीटों पर चुनाव के लिए 16,998 मतदान केंद्र और 29,076 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सीटों पर 12 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।