हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड, इस दिन आएगें परीक्षा परिणाम

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. बोर्ड से आई खबर के अनुसार अप्रैल माह के अंत तक परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है. परिणाम को जल्द निकालने के लिए बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन केंद्रों में बढ़ोतरी कर दी है. बोर्ड ने इस बार 53 मूल्यांकन केंद्र स्थापित को स्थापित किया है।

Image result for himachal shiksha board

बतातें चले कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा संचालन के लिए 1980 परीक्षा केंद्र बनाए थे. वहीं एसओएस की 223 केंद्रों में परीक्षा हुई. इन परीक्षा केंद्रों में 10वीं के 111977 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 12वीं में 95497 परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में बैठे थे.

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड अप्रैल माह के अंत तक वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर देगा। सरकारी छुट्टियों के चलते अभी इसका तिथि अनुसार लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. जल्द ही परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा.