टिकटॉक ने हटाए 60 लाख वीडियो, पढ़िए क्या रही वजह  

ख़बरें अभी तक । देशभर में फेमस ऐप टिकटॉक ने 60 लाख से ज्यादा वीडियो को हटाने का निर्णय लिया है. नियमों का उल्लघंन करने पर यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जुलाई से अबतक की वीडियों को टिकटॉक ने ऐप से हटाया है.

कंपनी का कहना है कि कहा  टिकटॉक अपने यूजर्स को सुरक्षित और सहज महसूस कराने के प्रयास कर रहा है. इसके अलावा कंपनी ने धमकी की गतिविधियों से बचने के लिए हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और उड़िया भाषाओं में मदद के पेज बनाए गए है.

टिकटॉक ने नए नियमों के अनुसार यह भी तय किया है कि अब टिकटॉक पर 13 साल से अधिक आयु के बच्चें ही वीडियों को बना पाएगें. कंपनी का कहना है कि सुरक्षा के तौर पर यह कदम उठाए गए है ताकि कम उम्र वाले यूजर्स इस एप का उपयोग न कर सके.