मोदी अजेय नहीं है, याद रखें 2004 चुनाव के नतीजे- सोनिया गांधी

ख़बरें अभी तक । देश में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो रहे है. इसके साथ ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी अपनी सीट रायबरेली से आज नामांकन पत्र भर दिया है. इस मौके पर उनके साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने मीडिया से की गई बातचीत में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी हमला किया. उन्होंने ने कि मोदी अजेय नहीं है और उन्हें 2004 चुनाव के नतीजों को नहीं भूलना चाहिए. नामांकन के लिए निकलने से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हवन-पूजन किया। इसके बाद सोनिया गांधी ने कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया गया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह मोदी से भ्रष्टाचार पर खुली बहस करने के लिए तैयार है. राहुल ने कहा कि बहस हुई तो पता चल ही जाएगा कि चौकीदार चोर है.