नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से इस बार हरीश रावत बनाएंगे सरकार या अजय भट्ट करेंगे जीत का वार

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं और इन पांचो सीटों पर आज ही मतदान होना है. जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में कुल 78 लाख 56 हजार 268 मतदाता हैं. ये सभी मतदाता 52 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला करेंगे.

इस बार नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से किसके सर सजेगा जीत का सहरा

उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर भी इस बार खासा नजर बनी हुई है, इस बार नैनीताल उधमसिंह नगर की सीट से जहां बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पर भरोशा ना जताकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट पर भरोशा जताया है तो कांग्रेस ने भी इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर दाव खेला है. जहां एक ओर अजय भट्ट बीजेपी का जाना माना चेहरा है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कांग्रेस के एक सफल राजनेता रहे हैं. अब इस बार जनता किसे बनाएगी अपना सांसद ये तो 23 मई को ही पता चल पाएगा.