दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, विधायक की मौत, चार जवान शहीद

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस बार नक्सलियों ने भाजपा के एक काफिले को अपना निशाना बनाया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में भाजपा के विधायक की मौके पर मौत हुई है. इसके साथ ही हमलें में चार जवान भी शहीद हुए है.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक  भीमा मंडावी कुआकोण्डा ब्लॉक के श्यामगिरी गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वापस नकुलनार लौट रहे थे. इस दौरान सड़क पर बिछाई गई बारूदी सुरंग से भाजपा के काफिले पर हमला कर दिया. हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

पीएम नरेंद्र मोदी कहा, ‘छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘भीमा मंडावी भाजपा के समर्पित कार्यकार्ता थे।

बतातें चले कि दो दिन बाद छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है. मतदान से पहले नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है.