ममता के करीबी अफसरों के खिलाफ चुनाव आयोग ने उठाए सख्त कदम

खबरें अभी तक। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सख्ती बरतते हुए बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग के पास आंध्र के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र पुनेठा के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात करने की शिकायत आई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र पुनेठा को उनके पद से तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं. चुनाव आयोग ने आज 11: AM  तक पुनेठा का तबादला गैर चुनावी जिम्मेदारी वाले ओहदे पर करने का आदेश दिए हैं.

इसी के साथ आयोग ने कोलकाता कमिश्नर समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कई करीबी माने जाने वाले कई पुलिस अधिकारियों व अन्य अफसरों का तबादला कर दिया है. वहीं कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा का भी तबादला कर दिया गया है. चुनाव आयोग को अनुज शर्मा के खिलाफ भी शिकायत मिली थी. इसी के साथ ममता बनर्जी के एक और करीबी माने जा रहे बिधानगर के कमिश्नर का तबादला भी कर दिया गया है.