मोदी के भाषण पर चुनाव आयोग ने बरती सख्ती, रिपोर्ट तलब की

खबरें अभी तक। वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि वर्धा में पीएम ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर टिप्पणी की थी. पीएम ने सोमवार को वर्धा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि हमारे 5,000 साल पुरानी संसकृति में यह पहली बार है कि कांग्रेस ने शांतिपूर्वक रहने वाले हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया है और पूरी दुनिया के सामने उनकी छवि खराब की है.

नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति व इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है. पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की है जिसके बाद चुनाव आयोग ने वर्धा में पीएम की ओर से दिए भाषण को लेकर कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के निर्वाचन अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.