केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की नई योजना

खबरें अभी तक। आज तालकटोरा स्टेडियम में समृद्ध भारत संस्था के जरिए एक आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेताओं के साथ बड़े मंच का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा क्षेत्रों के एनजीओ और सिविल सोसाइटी के संगठनों को आमंत्रित किया गया है.

इस योजना के तहत विपक्षी दलों को एनडीए सरकरा के खिलाफ कार्यक्रम में लाना है. इस सभा में उन विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है जिनसे हाल ही में सोनिया गांधी ने एकता दिखाई थी. इन संगठनों ने एनडीए सरकार को हटाने के लिए तीन स्तर पर तैयारी की है. जो विपक्षी दल आएंगे उनके घोषणापत्रों का मिलान करने पर इन संगठनों ने पाया है कि करीब 42 बीतें सभी दलों की मिलती है.

दूसरी एक चार्जशीट भी तैयार की गई है इसमें एनडीए सरकार ने तमाम सेक्टरों में क्या किया इसकी जानकारी भी होगी. इस चार्जशीट को लॉन्च करने के साथ ही ये एलान भी किया जाएगा कि ये संगठन इन दोनों चीजों को लेकर देश भर में घर-घर जाएंगे.