ओप्पो A7n हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खासियत

खबरें अभी तक: चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने A5s के बाद अब एक और फोन लॉन्च कर दिया है। फोन का नाम ओप्पो A7n रखा गया है। इसके ज्यादातर फीचर A5s की तरह है जो एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन था। फोन की बैटरी 4230mAh की है।

बता दें कि स्मार्टफोन में 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिजॉलूशन 720×1520 पिक्सल दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑनबोर्ड स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 13+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। Oppo A7n में 4,230mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, 3G, WiFi, ब्लूटूथ और GPS दिया गया है।