टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी नेता अशोक दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ

खबरें अभी तक। चुनावों के चंद दिन ही शेष रह गए हैं जिसके चलते नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच बीजेपी को भी उत्तर प्रदेश से अशोक कुमार दोहरे के रुप में बड़ा झटका लगा है. दरअसल टिकट ना मिलने के कारण नाराज अशोक कुमार दोहरे ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दोहरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा. इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा कुछ अन्य नेता मौजूद थे.

Image result for इटावा से कांग्रेस प्रत्याशी बने सांसद अशोक दोहरे, बोले अपमान की वजह से छोड़ी भाजपा

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पार्टी ने दोहरे को इटावा से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. बता दें कि बीजेपी ने दोहरे का टिकट काटकर उनकी जगह इटावा से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया था, रामशंकर कठेरिया मौजूदा वक्त में आगरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं वह मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।