लोकसभा चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने का खेल शुरू, आयोग ने जब्त की 540 करोड़ की राशि

खबरें अभी तक: लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज होते ही पूरे देश में नशे और पैसे के बल पर मतदाताओं को लुभाने का खेल शुरू हो चुका है। आयोग द्वारा अब तक देश भर से 540 करोड़ रुपये का सामान और रुपया बरामद किया गया है। जिसमें की तमिलनाडु 107.24 करोड़ रुपये के साथ पहले नंबर पर और उत्तर प्रदेश 104.53 करोड़ रुपये सामान में नकदी और नशीली दवाएं और पदार्थों की जब्ती के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आंध्र प्रदेश 103.4 करोड़ रुपये की बरामदगी के साथ तीसरे नंबर पर है।

जारी आकड़ों के मुताबिक अभी तक 540 करोड़ रुपये की नकदी और सामान आयोग द्वारा जब्त किया गया है। इसमें चुनाव आयोग ने पूरे देश से 143.47 करोड़ रुपये नकद, लगभग दो सौ करोड़ रुपयों की शराब, नशीली दवाएं और पदार्थ बरामद किए हैं। इसमें 89.64 करोड़ रुपये की शराब और 131.75 करोड़ रुपये की नशीले पदार्थ और दवाएं भी है।

इतना ही नहीं बल्कि मतदाताओं को लुभाने के इस खेल में चुनाव के मद्देनजर बंटाने के लिए 162.93 करोड़ रुपये की सोना, चांदी जैसी कीमती धातुएं भी बरामद की गई। आयोग मुताबिक यह सभी बरामदगी 25 मार्च तक चुनाव लेकर हुए विशेष अभियान के तहत जब्त की गई हैं।